सौरभ निगम की रिपोर्ट /अयोध्या और दिल्ली के बीच रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन.हाईस्पीड ट्रेन से अयोध्या व दिल्ली के बीच की दूरी सिर्फ तीन घंटे में तय कर सकेंगें,690 किमी लंबे इस सफर को तय करने में फिलहाल लगते हैं 10 से 12 घंटे,राम की नगरी को सीधे देश की राजधानी से जोड़ने की योजना,865 किमी की ये हाई स्पीड रेल लखनऊ, अयोध्या, मथुरा, इटावा, कन्नौज और प्रयागराज सहित 12 स्टेशनों के माध्यम से दिल्ली को वाराणसी से जोड़ेगी,अयोध्या को लखनऊ से जोड़ने के लिए 130 किमी लंबा रेलवे ट्रैक होगा तैयार,दिल्ली से लखनऊ के बीच यात्रा मात्र 1 घंटे 38 मिनट में ही तय की जा सकेगी,बुलेट ट्रेन से जोड़े जाएंगे कई धार्मिक शहर,परियोजना से प्रस्तावित रेल मार्ग पर रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद,350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भागने वाली इस ट्रेन की यात्री क्षमता तकरीबन 750 होगी।