कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दल बल के साथ महापर्व छठ को लेकर गंगा के घाटों का निरीक्षण किया। नगर विकास विभाग के आनंद किशोर को कई टास्क दिए. स्टीमर से गांधी घाट से पटना सिटी के कंगन घाट और फिर दानापुर के नासरीगंज तक घाटों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गंगा नदी की टापूनुमा संरचना पर छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। छठ व्रतियों के आवागमन की व्यवस्था के लिए कलेक्ट्रेट घाट और महेन्द्रू घाट से टापूनुमा संरचना तक पीपापुल का निर्माण कराया जा रहा है। बांस घाट से भी टापूनुमा संरचना तक पीपा पुल के निर्माण की जरूरत को देख लें।