कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दुनिया के सामने एक नए खतरे की चेतावनी दी है. डोभाल ने कहा देश को मजबूती से तैयार होना होगा.उन्होंने कहा कि “खतरनाक वायरस को जानबूझकर हथियार बनाना” यह वाकई गंभीर बात है. अब देश को व्यापक क्षमताओं के साथ जैव-रक्षा, जैव-सुरक्षा और जैव-सुरक्षा के निर्माण की जरूरत है. बता दें कि चीन में कोविड-19 वायरस ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया था. पुणे इंटरनेशनल सेंटर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा पर पुणे डायलॉग 2021 में ‘आपदाओं और महामारी के युग में राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों’ पर बोलते हुए डोभाल बोले,कोविड -19 महामारी और जलवायु परिवर्तन का सबसे स्थायी संदेश यह है कि केवल सभी की भलाई ही सभी के अस्तित्व को सुनिश्चित करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा, “खतरनाक वायरस का जानबूझकर हथियार बनाना एक गंभीर बात है. अब भारत को ऐसे हथियारों से लड़ने के लिए नई रणनीति बनाने होगी. उन्होंने चीन का नाम न लेते हुए कहा बायोलॉजिकल रिसर्च करना बेहद जरूरी है. लेकिन इसकी आड़ में इसका दुरुपयोग किया जा रहा है.