मनोज की रिपोर्ट / बीजेपी के रणनीति को हराने के लिए और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दाव को फेल करने के लिए सीएम चन्नी ने चला दाव.किसान आंदोलन को लेकर अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा सियासी दांव खेला है। उन्होंने सीधे संयुक्त किसान मोर्चा नेता बलवीर राजेवाल से फोन पर बात की। सीएम ने कहा कि वह केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों को सिरे से रद्द कर रहे हैं। इसके लिए विधानसभा में 8 नवंबर को स्पेशल सेशन बुलाया है। पंजाब में किसानों के हित में क्या पास करना है, मोर्चा हमें लिखकर भेज दे। हम उसमें से एक भी लाइन ऊपर-नीचे नहीं करेंगे और बिंदी तक नहीं बदलेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यह काम नहीं हो सका। हो सकता है उन्हें सरकार का डर रहा हो लेकिन वो सरकार टूटने से नहीं डरते। अब वो केंद्र सरकार के बनाए कानूनों को रद्द कर देंगे। किसानों के हक में जो भी होगा, उस क़ानून को विधानसभा से पास कर देंगे।