सौरव निगम की रिपोर्ट /आज लखनऊ के इंदिरानगर मे शिवाजी पुरम उत्थान समिति की नव कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम पार्वती लॉन मे शाम 4 बजे श्री टी के श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकुमार वर्मा क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहें साथ ही अन्य मुख्य अतिथियों में विजय श्रीवास्तव,सुधीर श्रीवास्तव एवं केसराज जी उपस्थित रहे,कार्यक्रम का सफल संचालन अजय पाल सिंह पूर्व महासचिव ने किया साथ सभी सदस्यों को बधाई दी.शिवाजी पुरम उत्थान समिति का चुनाव पिछले हफ्ते 23 अक्टूबर को ही संपन्न हुआ था,समिति के अधिकतर पदो पर प्रत्याशी निर्विरोध सर्व सम्मिति से ही विजयी रहे। सभी को माला पहनाकर शपथ ग्रहण करवाया गया,शपथ ग्रहण समारोह में कॉलोनी के सम्मानित लोग शामिल हुए,साथ ही कॉलोनी की समस्याओं के निवारण के लिए आंशिक चर्चा हुए,समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कॉलोनी की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.और जो काम नगर निगम बिजली विभाग या अन्य विभागों की तरफ से लंबित है उनके निवारण के लिए भी जल्द से जल्द कदम उठाये जाएंगे.समिति के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला की बातों का समर्थन करते हुए क्षेत्रीय पार्षद रामकुमार वर्मा ने कॉलोनी के विकास कार्यों एवं स्वच्छता के लिए में पूरा सहयोग की बात कही.समिति के अध्यक्ष ने बताया की पूर्व की भांति प्रत्येक महीने समिति की मीटिंग होंगी जिसमे सभी सदस्य शामिल होकर शिवाजीपुरम मे हो रही समस्याओ पर चर्चा कर उन्हें जल्द जल्द दूर करेंगे.और होली, दिपावाली, स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह को और अच्छे तरीके से मनाया जाएगाआज हुए शपथ ग्रहण समारोह मे अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, उपाध्यक्ष रामनरेश यादव,महासचिव विनोद कुमार,संयुक्त सचिव अरुण कुमार, वरिष्ठ संगठन सचिव शिव कुमार एवं संघठन सचिव अनीता सिंह,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार,लेखा परीक्षक हिमांशु निगम को शपथ दिलायी गयीसाथ ही निर्वाचित सदस्यगणो मे सुनील सिंह,रामबिलास यादव, सुमित सिंह, राकेश वर्मा, मंजू सिंह,इद्र वर्मा,SK सिंह,सतीश गुप्ता और अल्का तिवारी ने समिति के सफल संचालन के लिए शपथ ली.