सियाराम मिश्रा, वरिष्ठ संपादक /एशियन सहयोगी संस्था इंडिया बाबतपुर वाराणसी द्वारा संचालित बाल गृह (शिशु) में आवासित 19 अनाथ एवम बेसहारा बच्चों को दीपावली के शुभ अवसर पर तेजास्विनी फाऊंडेशन की अध्यक्षा एवं निर्देशिका श्रीमती रश्मि रॉय ने बच्चों को ढेर सारा उपहार भेंटकर दानशीलता की एक अनूठी मिसाल पेश की है। अपने पूर्व विजिट के आधार पर श्रीमती रश्मि राय ने बच्चों को LED TV, 43 इंच की पढ़ाई एवं ज्ञानार्जन हेतु भेट किया इसके साथ ही साथ 20 बैग, स्टेशनरी, पेंसिल, ड्रॉइंग बुक तथा इरेजर, कटर आदि पढ़ाई हेतु, दीपावली त्योहार के उपलक्ष्य पर सभी बच्चों को दीया, कैंडल्स, फ्रूट्स, चॉकलेट, फ्रूटी, चिप्स आदि के पैकेट्स के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक दीया हाथ में लेकर बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा है कि जिस प्रकार दीपक से अंधेरा खत्म हो जाता है, उसी प्रकार यह दीपावली आप सभी के जीवन में खुशियां और उत्साह लेकर आए, इसी मंगल कामना के साथ हम सभी आज आप लोगों के बीच आये हैं। उन्होने बताया कि तेजस्विनी फाउंडेशन समाज की गरीब महिलाओ के उत्थान हेतु कार्य करती है, उसी कड़ी में फाऊंडेशन द्वारा आज आप लोगों को उपहार स्वरूप सारी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं। मिठाई, चाकलेट और अन्य सारी चीजें पाकर सभी बच्चें काफ़ी प्रसन्न दिख रहे थे। समाज सेविका एवं सनबीम स्कूल की अध्यापिका श्रीमती सीमा पांडेय जी द्वारा अपने उद्बोधन में फाऊंडेशन को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देने के साथ साथ भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया जिससे फाऊंडेशन द्वारा अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों एवं महिलाओ का सहयोग कर सके। इस कार्यक्रम में फाऊंडेशन की श्रीमती प्रिया अग्रवाल एवं श्रीमती मीनू उपाध्याय भी उपस्थित रही। संस्था के बच्चों द्वारा स्व निर्मित कार्ड तेजस्विनी फाऊंडेशन के सभी सदस्यों को भेंट किया गया। संस्था के बाबू शिवपुरी, सर्वेश कुमार मिश्र, गुंजा, रोमा, रिमझिम, प्रेम एवं रिंकू के साथ साथ सभी आवासित बच्चें उपस्थित रहे।