मनोज दुबे की रिपोर्ट /पंजाब की जनता मे खुशी का माहौल है।मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिवाली से पहले राज्य के लोगों को बड़ा उपहार दिया है। सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। कर्मचारियों को कुल 440 करोड़ रुपये हर महीने डीए के रूप में ज्यादा मिलेंगे। इसके अलावा बिजली दरों में कमी करने का ऐलान भी किया गया है।पंजाब में महंगी बिजली से परेशान जनता को दीवाली से तीन दिन पहले बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी घरेलू क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने की घोषणा है। सात किलोवाट लोड तक वाले घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा और इससे अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिलेगी। नई दरें सोमवार से ही लागू हो गई हैं।सोमवार को कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने दावा किया कि इस निर्णय से पंजाब देसबसे सस्ती देने वाला राज्य होगा। चन्नी ने कहा कि दो किलोवाट तक के घरेलू क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिजली मिल माफ करने के बाद सरकार ने हर वर्ग के घरेलू उपभोक्ताओं को यह दूसरी बड़ी राहत दी है। चन्नी ने कहा कि इसके साथ ही मध्यम दर्जे के उद्योगों के फिक्स चार्जेस में भी 50 प्रतिशत की कटौती कर दी है। ऐसा करने से खजाने पर 3316 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। तीन सौ यूनिट निशुल्क बिजली न देने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में चन्नी ने कहा कि राज्य में सर्वे करवाया था, जिसमें स्वाभिमानी पंजाबियों ने कहा कि उन्हें मुफ्त नहीं बल्कि सस्ती बिजली चाहिए। जिसके बाद कैबिनेट ने बिजली की दरें तीन रुपये प्रति यूनिट कम करने का फैसला लिया।उन्होंने कहा कि आप की ओर से दिल्ली में जो 200 यूनिट माफ करने का दावा करती है, उसकी सब्सिडी पर केवल 2200 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। वहीं पंजाब सरकार निर्णय के अनुसार पंजाब के हर वर्ग के उपभोक्ताओं को कुल 14000 करोड़ रुपये के लगभग बिजली सब्सिडी देने जा रही है। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि हम यह चुनाव के लिए नहीं कर रहे हैं बल्कि खरीद समझौतों को रद करके सस्ती दरों पर नए समझौते करके ही लोगों को राहत दी जाएगी। दो दिन पहले हमने गोइंदवाल स्थित थर्मल प्लांट के साथ समझौता रद किया है।इस प्लांट से हमें छह-सात रुपये प्रति यूनिट बिजली मिल रही थी। हमने सौर ऊर्जा के 500-500 मेगावाट के दो प्लांटों के जो टेंडर निकाले हैं उससे हमें 2.38 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। एक सवाल के जवाब में चन्नी ने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में तीनों निजी थर्मल प्लांटों के साथ किए गए समझौतों को रद करने के लिए भी विचार किया जा रहा है।यूनिट पुरानी दर नई दर 0 से 100 तक 4.19 1.19 101 से 300 तक 5.76 2.76 300 से अधिक 8.76 5.76 (सात किलोवाट तक लोड वाले घरेलू बिजली कनेक्शनों के लिए प्रति यूनिट दर रुपये में)पंजाब में किस वर्ग को कितनी सब्सिडी7180 करोड़ रुपये कृषि क्षेत्र के लिए1513 करोड़ रुपये अनुसूचित जाति वर्ग के लिए.1979.79 करोड़ रुपये उद्योगों को पांच रुपये प्रति यूनिट देने के लिए.3316 अब तीन रुपये प्रति यूनिट कटौती कर दी.