सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट /राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में लगी प्रदर्शनी को देखा । एक-एक कर सभी स्टाल पर गईं। राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद को देखा और उनके हुनर काे सराहा। एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित निजामाबाद की विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पाटरी उत्पाद और मुबारकपुर की रेशमी साड़ी को देखा और हस्तशिल्पियाें के हुनर की तारीफ की। राज्यपाल से बात करने के बाद हस्तशिल्पियों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थीं।महिला उद्यमियों से उनके कारोबार और बाजार के बारे में पूछा। जानकारी ली कि उत्पाद बनाने पर जितना खर्च आता है, उस हिसाब से बाजार में बेचने पर आमदनी हो जाती है कि नहीं। निजामाबाद के हस्तशिल्पी नीलम प्रजापति के स्टाल पर गईं और ब्लैक पाटरी और टेराकोटा उत्पाद को देखा। सराहना की तो नीलम प्रजापति ने टेरोकोटा का डिनरसेट गिफ्ट किया। राज्यपाल भी महिला उद्यमियों के उत्पाद देख और उनके जज्बे को देख खुश दिख रही थीं। ठेकमा ब्लाक की महिला किसान संगीता चौहान व सरोज यादव के आर्गेनिक उत्पाद की भी सराहना कीं। 10 फीट की लौकी के संबंध में जानकारी लीं।राज्यपाल का हेलीकाप्टर महराजगंज जिले से पुलिस लाइन हेलीपैड पर करीब 03:50 बजे उतरा। जहां डीएम राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद लगभग 3.54 पर उनका काफिला कलेक्ट्रेट भवन पहुंचा। लगभग 20 मिनट तक राज्यपाल ने प्रदर्शनी को देखा, उसके बाद कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर स्थित सभागार में गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक करने चली गईं। लगभग 20 मिनट तक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण लाभार्थियों को करेंगी। स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक व वित्तीय सहायता का भी वितरण करेंगी।