सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट /DM कौशल राज शर्मा ने(COVID )कोविड एक्शन प्लान से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की।COVID कोविड टीकाकरण का लक्ष्य सौ फीसद प्राप्त करने का निर्देश दिया। बताया गया कि 35 फीसद लोग अभी टीकाकरण नहीं कराए हैं। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया। हेल्थ एजुकेटर्स को 100-100 परिवारों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि छूटे हुए परिवारों की काउंसिलिंग करके वैक्सीनेट कराएं। जरूरत के मुताबिक राजस्व गांवों व मजरों में कैंप भी लगाएं। जिलाधिकारी मंगलवार को कैंप कार्यालय पर टीकाकरण की अब तक की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि डोर टू डोर विजिट कर टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया जाए। कहाकिएमओआइसी, आशा, एएनएम के साथ ग्रामवार उपकेंद्रों पर संयुक्त मीटिंग कर ली जाए। टीकाकरण करने को लेकर सूची तैयार कर लिया जाए। डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ की टीम भी जुटकर वैक्सीनेशन को लक्ष्य हासिल करने में सहयोग करें। बैठक में नगर आयुक्त प्रणय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एसडीएम सदर नंदकिशोर कलाल समेत सभी संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।