प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री मोदी ने नौशेरा में भारतीय सेना के जवानों को मिठाई खिलाने के बाद सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय सेना में आना नौकरी नहीं साधना है. भारतीय सेना की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान है. मानवीय मूल्यों के साथ जानी जाती है भारतीय सेना.जवानों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा को बरकरार रहखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले केनौशेरा सेक्टर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने नौशेरा के बाद शहीदजवानोंकोश्रद्धांजलि दी और कहा कि हमारे सैनिक ‘मां भारती’ के ‘सुरक्षा कवच’ हैं.PM ने सर्जिकल स्ट्राइक में यहां की ब्रिगेड ने जो भूमिका निभाई, वह हर देशवासी को गौरव से भर देता है। मैंने उस दिन तय किया था कि सभी लोग सूर्यास्त से पहले लौट आएं। मैं उस दिन फोन पर ही लगा था और मेरे जवान उस दिन लौटकर सही सलामत आ गए। यहां अशांति फैलाने के कई प्रयास होते हैं और हो रहे हैं, लेकिन हर बार आतंकवाद को मुहंतोड़ जवाब मिलता है। मैं मानता हूं कि यह अपने आप में बड़ी प्रेरणा है। पांडवों ने अज्ञातवास के समय अपना कुछ समय इसी क्षेत्र में व्यतीत किया था। मैं यहां आकर अपने आप को आपकी ऊर्जा से जुड़ा महसूस कर रहा हूं।PM ने कहा कि सैन्य शक्ति को बढ़ाने के लिए हमने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। आज लद्दाख से लेकर जैसलमेर तक जहां सामान्य कनेक्टिविटी नहीं होती थी वहां अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। नारी शक्ति को बढ़ाने के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं। देश के अंदर और सरहद पर भी बेटियां मोर्चा संभाल रही हैं। सेना में शामिल होना किसी साधना से कम नहीं है।