विकास कुमार सिंह, सब चीफ एडिटर की रिपोर्ट पटना से :PM मोदी सरकार द्वारा लोगों को दीपावली पर पेट्रोल डीजल के दामों में राहत देने के फैसले के बाद अब बिहार सरकार ने भी लोगों को दिवाली गिफ्ट दे दिया है. नीतीश सरकार ने राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रूपये और पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर राहत देने का बड़ा फैसला किया है.नीतीश सरकार के इस बड़े फैसले के बाद बिहार के लोगों को अब पेट्रोल 8.20 रुपये और डीजल 13.90 रुपये सस्ता मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसका आधिकारिक एलान अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी है. नीतीश कुमार ने ट्वीट किया- ‘केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतो में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रूपये एवं पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया .केंद्र सरकार ने बुधवार की रात लोगों को दिवाली गिफ्ट दिया. दिवाली से एक दिन पहले यानि छोटी दीवाली को केंद्र सरकार ने पेट्रोल औऱ डीजल के दाम में कमी करने का एलान कर दिया. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से भी अपना मुनाफा कम करने का आग्रह किया, जिसके बाद बीजेपी शासित 9 राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाकर लोगों को राहत का एलान कर दिया.आज बिहार सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर अपना मुनाफा कम करने का एलान कर दिया. वैसे केंद्र द्वारा पेट्रोल-डीजल का दाम कम करने के बाद बिहार में खुद ब खुद टैक्स घट गया है जिससे लोगों को कुछ ज्यादा फायदा मिलेगा. हम बता दें कि बिहार सरकार पेट्रोल पर प्रति लीटर लगभग 23 रूपये तो डीजल पर लगभग 16 रूपये टैक्स वसूल रही थी.