प्रिया की रिपोर्ट /प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भगवानपुर प्रखंड अन्तर्गत पवरा पहाड़ी पर स्थित माँ मुंडेश्वरी मन्दिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया. बताते चलें 2013 मे केदार नाथ उत्तराखंड में भीषण जल त्रासदी आयी थी. जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गयी थी. जबकी उस जल प्रलय में बहुत ज्यादा नूकसान हुआ था. उसी त्रासदी में आदि शंकराचार्य की समाधिस्थल भी क्षतिग्रस्त हो गया था.इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुवल माध्यम से श्री केदारनाथ धाम से 87 धर्मस्थलों के विकास का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. जिसके उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित माँ मूंडेश्वरी धाम स्थल के भी जीर्णोद्धार का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी कैमूर के द्वारा वीडियो वर्चूअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल ,सांसद छेदी पासवान,एमएलसी संतोष कुमार सिंह के साथ भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, रिंकी रानी पांडे, निरंजन राम,बृजकिशोर बिंद के अलावे पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.