प्रिया की रिपोर्ट / पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को जिला प्रशासन के द्वारा टिकाकरण केंद्र खोला गया. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों को जिन्होंने टीका नहीं ली है उन्हें यहां पर टीका लगाया जाएगा. पटना में 8 नवंबर से 26 नवंबर तक कोरोना का दूसरा टीका लेने वालों को इनाम के तौर पर बाइक और टीवी दिया जाएगा.लॉटरी के माध्यम से गिफ्ट का निर्धारण होगा. कोरोना के बचाव के लिए टीकाकरण में पटना देश के टॉप 10 शहरों में शामिल है. लेकिन दूसरा डोज लेने में कई शहरों से पीछे है. केयर इंडिया के द्वारा आयोजित लकी ड्रा में पहले नंबर के विजेता को बजाज पल्सर बाइक दिया जाएगा, दूसरे नंबर पर 8 लोगों को 32 इंच की एलईडी टीवी, इस नंबर पर आने वाले 10 लोगों को मोबाइल फोन, 100 लोगों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर सबको कर दिया जाएगा.केयर इंडिया TDM मॉनसून मोहन्ति ने बताया केयर इंडिया की तरफ से प्रोत्साहन के तौर पर और जनता को जागरूक करने के लिए ऐसे लॉटरी की इंतजाम किए गए हैं. पटना जिले में 58 लाख 34हजार 536 लोगों को अब तक टीका लग चुका है.