कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /CM अरबिंद केजरीवाल कैबिनेट का बड़ा फैसला,सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सात नए अस्पताल बनेगा । सात अस्पतालों में 6836 आईसीयू बेड भी होंगे, उसके बाद दिल्ली में कुल आईसीयू बेड की संख्या बढ़कर 17 हजारहोजाएगीसरिताविहार,शालीमारबाग,सुल्तानपुरी,किराड़ी,रघुबीर नगर, जीटीबी अस्पताल और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में अस्पताल बनाए जाएंगे। कैबिनेट ने सभी ने पाया कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। लिहाजा कोविड-19 के नियंत्रण और रोकथाम को लेकर कोताही नहीं बरती जाएगी। चर्चा के बाद कैबिनेट ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए सर्व सम्मति से 1544.24 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी प्रदान कर दी। सरकार का मानना है कि विशेषज्ञ तीसरी लहर आने की आशंका जता रहे हैं। वह यह भी मान रहे है कि यह पिछली दो लहर से ज्यादा खतरनाक होगी। इसलिए हमें पहले से तैयारी करनी होगी। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिल्ली सरकार 1544 करोड़ रुपये खर्च करेगी। केजरीवाल सरकार की शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसके लिए बजट को मंजूरी दे दी गई है. बजट कोविड जांच और लैब को मजबूत करने, दवा व उपकरण खरीदने, मानव संसाधन जुटाने, अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने और कोविड देखभाल केंद्रों के प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा।