प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट . फुलवारी शरीफ कॉमेडी सभागार में आज बिहार सरकार कृषि विभाग की ओर से विहान ऐप का शुभारंभ कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप के हाथों किया गया इस अवसर पर कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित जिला विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर प्रदेश के किसानों को आधुनिक और डिजिटल माध्यम से सरकार का हर निर्णय सहयोग राशि सहित योजनाओं के क्रियान्वयन में उपयोग की जाने वाली महत्वपूर्ण बातों को साझा करने सहित किसी भी तरीके की समस्या के लिए इस ऐप के माध्यम से किसान अधिकृत पदाधिकारी से संपर्क कर सहायता ले सकते हैं इस ऐप के माध्यम से किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की हर योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा इस बात की जानकारी कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने समिति सभागार में दी। बिहान ऐप का मतलब है बिहार हॉर्टिकल्चर एग्रीकल्चर नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट जिसके तहत कृषि विभाग के अधीन आने वाले तीनों निदेशालय कृषि उद्यान एवं भूमि संरक्षण का यह संयुक्त ऐप होगा जिसके तहत कृषि विभाग अधिकारी इसका नियंत्रण एवं इस्तेमाल करेंगे जो आने वाले वर्षों में किसी विभाग की ओर से विस्तारित किया जाएगा। इस ऐप के माध्यम से पहली बार पंचायत स्तर तक के फसल उत्पादन से संबंधित सूचना बागवानी से संबंधित सूचना तथा कृषि यंत्र प्रशिक्षण सहित मैपिंग और जैविक खेती से जुड़ी प्राप्त की जा सकती है इस ऐप को बनाने में बिहार सरकार के साथ-साथ बिल गेट्स फाउंडेशन और मिरिंडा फाउंडेशन का डिजिटल तकनीकी सहयोग रहा है इस ऐप के आने के बाद नई व्यवस्था के तहत क्षेत्रीय पदाधिकारियों को खरीफ फसलों का अच्छा दन 1 से 20 मई रवि फसलों का अच्छा दन 1 से 20 सितंबर तथा गर्म फसलों का आच्छादन 1 से 20 फरवरी के बीच करना है इससे फसल केइसे फसल के रकबा ज्ञात किया जा सकता है जो जिला स्तर पर योजना बनाने की अपेक्षाओं को मजबूती प्रदान करेगा। इस ऐप के माध्यम से कृषि विभाग कई तरीके की खेती से जुड़ी समस्याओं का तथा मौसम का आकलन भी और समाधान भी सही रूप से कर किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने में मदद करेगा.