कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने सरकार पर सवाल करते हुए कड़ा बयान दिया, कहा कि शराबंदी के 5-6 साल हो गये। अब शराब बंदी कानून को रिब्यू करने की जरूरत है. यह बयान देकर मुख्यमंत्री नीतीश के सुशासन पर ही डॉ.संजय जयसवाल ने सवाल उठा दिया. इतने दिनों में शराबबंदी सफल है या असफल हुई इसकी तो समीक्षा जरूरी है।उन्होंने कहा की पूर्वी चंपारण में मेरे संसदीय क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की स्थिति भयावह है। पूर्वी चंपारण में पुलिस प्रशासन के सहयोग से शराब कारोबार चल रहा है। प्रशासन के सहयोग से जहां पर शराब बिक्री हो रही है वहां पर घटना नहीं हो रहा हैबीजेपी अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने कहा की शराब कानून को एक बार रिव्यु करने की हर हालत में जरूरत है। राज्य के हित के लिए शराबबंदी का प्रयास मुख्यमंत्री ने किया है। उन्होंने कहा की बिहार में शराबबंदी का 5 साल पूरा हो चुका है। इसके सफलता और सफलता पर विचार करना बेहद जरूरी है।