मनोज की रिपोर्ट /पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने जवाब दिया है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि मैं गरीब या गरीब परिवार से हो सकता हूं लेकिन कमजोर मुख्यमंत्री नहीं हूं।मुख्यमंत्री चमकौर साहिब में सतलुज नदी पर पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे।मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि मैं ड्रग्स और बेअदबी के मसले को हल करके रहूंगा। बेअदबी मेरे गुरू कर मसला है। नशा बेचने और बिकवाने वालों को मैं पंजाब से भागने नहीं दूंगा। इसके बाद मुख्यमंत्री चन्नी से सिद्धू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिद्धू को छोड़ो और खुशी मनाओमुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने उस पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बेअदबी मामला सीधे रास्ते पर आ चुका है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम से पूछताछ के लिए हमारी टीम जा रही है। सिद्धू बार-बार इसे मेरे गुरू का मसला कहते रहे तो मुख्यमंत्री ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह मेरे गुरू का मसला है और यह मसला आगे नहीं रहेगा।