पटना /जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा,बिहार में ‘शराबबंदी कानून लागू है और लागू रहेगा’
कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी को दिया जबाब -कहा, ‘शराबबंदी कानून लागू है और लागू रहेगा। जो डेथ हो रही है उसकी जांच हो रही है। गोपालगंज में जहरीली शराब कांड हुआ था, कितने लोगों की सजा हुई। उदाहरण सबके सामने है। हत्या के लिए कानून फांसी बना हुआ है। फिर भी लोग हत्या करते हैं ना। गिरफ्तार होते हैं तो फांसी होती है। कानून का उल्लंघन कीजिएगा फांसी होगी सजा होगी। जोकानूनमेंप्रावधान है वह लागू होगा। जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने संजय जायसवाल के बयान पर कहा कि निश्चित तौर पर 16 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं, उसमें शराबबंदी कानून में और क्या बदलाव लाए जा सकते हैं,जागरूकता के लिए क्या कुछ किया जा सकता है इस पर विचार करेंगे। ललन सिंह ने कहा कि छठ के बाद शराब बंदी कानून की समीक्षा की जाएगी और कड़े से कड़े उपाय किए जाएंगे.