निखिल दुबे, लुधियाना : समाज सेवक वरिंदर कश्यप द्वारा पंजाब के राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ एक रोष प्रदर्शन किया गया। पंजाब में राजनीतिक पार्टियों द्वारा अंतरराज्य के लोगों को प्रवासी शब्द बोलकर जो अपमान किया गया या इस प्रवासी शब्द के साथ जो नियुक्तियां की गई उसके विरोध में टीम युवा द्वारा पंजाब मे अन्य राज्यों से आए लोगो को साथ लेकर विरोध रैली निकाली गई। जिसमें मुद्दा यह था कि (हम नहीं प्रवासी, हम हैं भारतवासी)। यह रैली लुधियाना के ग्यासपुरा पीपल चौक से ईस्टमैन चौक तक निकाली गई। टीम युवा के बरिंदर कश्यप ने कहा कि अगर बाहरी राज्यों से पंजाब में आए लोगों को प्रवासी बोला गया है तो सबसे पहले देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रवासी का खिताब दिया जाए जो गुजरात से जाकर बनारस में चुनाव लड़े, और आज दिल्ली में बैठे हैं।
जो लोग पंजाब राज्य से बाहरी राज्यों में गए हैं उन्हें वहां प्रवासी कहकर नहीं बुलाया जाता तो हमें क्यों प्रवासी बोला जाता है। अगर मौका रहते राजनीतिक पार्टियों ने इस शब्द के प्रति अंतरराज्यीय समाज से माफी ना मांगी और इस शब्द को खत्म ना किया गया तो आने वाले चुनाव में इन राजनीतिक पार्टियों की ईंट से ईंट बजाकर अंतरराज्यीय समाज द्वारा जवाब दिया जाएगा। इस मौके पर कई राजनीतिक पार्टियों के लोग संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।