प्रिया की रिपोर्ट /कैमूर/बिहार में पहली बार छठ व्रतियों की सेवा में उतरी न्यायपालिका.जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संपूर्णानंद तिवारी के नेतृत्व में कैमूर के न्यायिकपदाधिकारी, 100 पारालीगल स्वयंसेवक एवं 50 पैनल अधिवक्ताओं ने की छठ व्रतियों की सेवा सहायता।छठ घाटों की सुरक्षा, सफाई में बंटाया हाथ.गरीब छठ व्रतियों को मुफ्त में उपलब्ध कराए सूप, फल एवं पूजन सामग्री.घाट पर उपस्थित लोगों को उनके कानूनी अधिकारों और संबंधित प्रावधानों के बारे में जागरूक किया.