प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /महापर्व की खरीदारी को लेकर बाजारों हुए गुलजार,सूर्य उपासना के महापर्व छठ के दूसरे दिन आज देर रात खरना मनाया जाएगा। जबकि बुधवार अस्ताचल सूर्य एवं गुरुवार को उदयमान भास्कर को अर्ध्य देकर पर्व सम्पन्न होगा। पर्व को लेकर मंगलवार को ग्रामीण सहित बाजार के इलाकों के लगभग सभी छठ की तैयारी पुरी कर ली गई है।खरना का प्रसाद तैयार करने को लेकर चावल व गेहूं पिसाने के लिए बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न आटा चक्कियों एवं ईख का रस मशीनों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।अधिकतर मील मालिकों ने अन्य किसी प्रकार के अनाजों व मशालों की पिसाई को पूरी तरह बंद कर रखा था। सिर्फ प्रसाद का गेहूं पिसने का काम कर रहे थे।पटना के बाजार समिति में पर्व के पूजन सामग्री खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।नारियल, टाभा निम्बू, गन्ना, सेब, केला, दूध आदि की जमकर खरीदारी की गई।जिसमें नारियल सुखा डाभ 30 निंवू डाभ 30 केला 40 से 50 दर्जन सेव 100 से 120 किलो पानी फल 60 नारंगी 100 आदि 5 रूपया गाछी पान पत्ता 1 ईख 20 की दर से बिक रहा है।