कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बेहद गलत करार दिया है और कहा है कि ये तुलना पूरी तरह से गलत है. गुलाम नबी आजाद ने कहा, “हिंदुत्व की जिहादी इस्लाम से तुलना करना गलत है. गुलाब नबी आजाद ने कहा कि हम भले ही एक राजनीतिक विचारधारा के तौर पर हिंदुत्व से सहमत न हों लेकिन उसे आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम से जोड़ना तथ्यात्मक रूप से गलत है.सलमान खुर्शीद ने अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स में कहा कि हिंदुत्व साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को अलग कर रहा है, जो हर तरह से आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामिक संगठनों की तरह है. उन्होंने हिंदुत्व से प्रभावित कांग्रेस नेताओं की आलोचना भी की है. कांग्रेस नेता ने इस किताब में अयोध्या फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तारीफी भी की है. सलमान खुर्शीद ने अयोध्या पर आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ये ऐलान किया कि अब इस स्थल पर भव्य मंदिर बनाया जाना चाहिए.सलमान खुर्शीद ने इस किताब में लिखा है कि कांग्रेस में एक ऐसा वर्ग है, जिन्हें इस बात पर मलाल है कि पार्टी की छवि अल्पसंख्यक समर्थक पार्टी की बन गई है. ये लोग हमारी लीडरशीप की जनेऊधारी पहचान की वकालत करते है. इन लोगों ने अयोध्या पर आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए यह घोषणा कर दी कि अब इस स्थल पर भव्य मंदिर बनाया जाना चाहिए. SC की ओर से दिए गए आदेश के उस हिस्से कोनजरअंदाज किया जिसमें मस्जिद के लिए भी जमीन देने का निर्देश दिया गया था.