अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी इस हंगामे में कूद पड़ी हैं. महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हिंदुत्व धर्म को हाइजैक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने वाले, उनका कत्ल करने वाले सांप्रदायिक संगठनों की तुलना आईएसआईएस जैसे किसी भी संगठन से कर सकते हैं. महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान हिंदू व हिंदुत्व से बीजेपी और आरएसएस से कोई ताल्लुक नहीं रहने की बात भी कही.महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हिंदुत्व कभी भी सांप्रदायिकता को बढ़ावा नहीं देता है, आरएसएस और बीजेपी लोगों को लड़ाने की कोशिश में लगी रहतीहै.उन्हेंलगता है कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म का मतलबबीजेपीऔरआरएसएस है, जबकि ऐसा नहीं है. मुफ्ती ने बीजेपी व आरएसएस जो लोगों को पढ़ाना चाहती है, वह न तो हिंदू धर्म है और न ही हिंदुत्व. जो सांप्रदायिक पार्टी हैं, उसकी तुलना आतंकी संगठनों से कीजासकती है. जो धर्म के नाम पर लिंचिंग करते हैं,उसकीतुलनाआईएसआईएस क्या, किसी भी आतंकवादी संगठन से कर सकते हैं.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सनराइज ओवर अयोध्या नाम की किताब लिखी है. इस किताब पर ही सियासी बवाल मचा हुआ है.कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व पर निशाना साधा है.