प्रिया की रिपोर्ट /सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के साहपुर के रहने वा अरुण कुमार सिंह हथियार व गोलियां का तस्कर है। वह नक्सलियों से लेकर गैंगस्टर तक को हथियार व कारतूस की सप्लाई करता था। बुधवार को रांची की एटीएस टीम ने घर में छापामारी कर उसके यहां से एक हजार जिंदा कारतूस जब्त किया है।मालूम हो कि रिटायर बीएसएफ के जवान अरुण कुमार सिंह रिटायरमेंट के बाद नक्सलियों और अपराधियों को गोली और हथियार की आपूर्ति करता था। रांची से आई एटीएस की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया। एटीएस की टीम के पहुंचने के बाद से सोनपुर के शाहपुर गांव में हड़कंप मच गया।इस संबंध में कुछ भी बताने से पुलिस प्रसासन परहेज कर रही है। मालूम हो कि जम्मू कश्मीर के बेहद संवेदनशील इलाके पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ जवान को हथियारों की तस्करी करते हुए झारखंड एटीएस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। उसके बाद अरुण का नाम सामने आया।