प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / बिहार के गया जिला में पटना से आई आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत सिढ़ीया घाट मुहल्ले में अनुज कुमार के ससुराल में छापामारी की। इस दौरान कई आवश्यक कागजात की बरामदगी की सूचना है। बरामदगी को लेकर आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम ने कुछ भी खुलासा करने से इंकार कर दिया। इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई पटना के डीएसपी भास्कर रंजन के अनुसार सीओ अनुज कुमार अवैध उत्खनन के मामले में निलंबित है। इसी मामले को लेकर पटना-नवादा सहित गया के सीढ़ीया घाट स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई। यहां यह बता दें कि ईओयू के द्वारा शुक्रवार को सीओ अनुज कुमार के पटना के जगदेव पथ स्थित आवास, नवादा स्थित पैतृक आवास और गया स्थित ससुराल में छापामारी की गई है।अनुज कुमार भोजपुर के कोइलवर में सीओ के पद पर कार्यरत रहे हैं। साथ ही गया जिले के अतरी प्रखंड में भी सीओ के पद पर रहे हैं। हालांकि छापामारी दल में शामिल अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। छापामारी को लेकर आसपास के लोगों एवं शहर में कई तरह की चर्चा होती रही।