कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /आज दिनांक 22 /11/ 2021 दिन सोमवार को माँ कमला चंद्रिका जी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज जहानाबाद के कैंपस में परिचय सह वर्ग संचालन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलन कर के किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर यादव ने बी एड सत्र 2021-2023 के प्रथम वर्ष के छात्रों को इस कॉलेज की गरिमामय परंपरा से अवगत कराते हुए कहा कि यह महाविद्यालय हमेशा आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए कृत संकल्प है । आपका काम सिर्फ और सिर्फ अध्ययन करना होना चाहिए। प्रोफेसर यादव ने छात्रों को आश्वासन दिया कि पूरा महाविद्यालय परिवार स्तरीय और सुचारू कक्षा संचालन के लिए हर संभव प्रयास करेगा।मां कमला चंद्रिका जी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव डॉ. संजय कुमार जी ने बी एड प्रथम वर्ष के सभी नव- आगंतुकों छात्र छात्राओं से परिचय प्राप्त किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ संजय कुमार ने उन्हें महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । इस कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य महोदय डॉ जय कांत कुमार, डॉ संजय कुमार, प्रोफेसर कुमार गौरव, प्रो. अजय कुमार, प्रोफेसर सोनू कुमार, प्रो. उपेंद्र कुमार, प्रो. चंदन कुमार, मनोज जी सभी का स्वागत किया.