कौशलेन्द्र पाराशर की पटना से विशेष रिपोर्ट / राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में एक लालटेन की स्थापना की. लालटेन 24घंटे जलता रहेगा. लालू प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में पुत्र तेजस्वी यादव के कार्यों की सराहना की और तेजस्वी के नेतृत्व में आगे बढ़ने की कार्यकर्ताओं को सलाह दी. लालू प्रसाद यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की चर्चा की और कार्यकर्ताओं कोकैसेराजनीतिमेंआगेबढ़ेबताया.सुप्रीमो लालू यादव ने कहा की महिलाओं पर ध्यान दें उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें।उन्होंने राजद के नेतृत्व वाली 15 वर्षों के शासन काल मे किये गए विकाश की चर्चा की।जब वे रेल मंत्री थे तब राज्य में रेल के कई कारखानों को स्वीकृत कर कारखाने खोले गए।रेल को लाभ मे लाया।इतना ही नही 90 हज़ार करोड़ का अतिरिक्त लाभ रेल को दिलाया।चक्का कारखाना एवं बिजली के साथ कई कारखाना खोला।उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनने के पहले क्या हाल था।गरीबों को ज़ुबान एवम सम्मान के साथ सत्ता मे भागीदारी दिलाई।आने वाले दिनों में सभी मिल कर बिहार की सभी सीट जीतेंगे।उन्होंने राजद के विगत25 वर्षों के संघर्ष पूर्ण यात्रा की जानकारी दी तथा कई स्मरण को साझा किया।राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने राजद प्रदेश कार्यालय मे अंधेरे से उजाले की ओर चलो के प्रतीक राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन का लोकार्पण करते हुए कही।तीन कृषि बिल को वापस लेने की घोषणा देश के किसानों की जीत है, नरेन्द्र मोदी के अहंकार की हार है।किसानों की मांग पर विचार होना चाहिए।न्युनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण होना चाहिए।समर्थन मूल्य से किसानों के साथ साथ मज़दूरों का भी भला होगा.राष्ट्रीय जनता दल के तमाम कार्यकर्ता लालू यादव को देखकर गदगद हो गए.