प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे के नींव रखी, प्रधानमंत्री ने कहा दिल्ली एनसीआर कोई से सबसे बड़ा लाभ होगा. विपक्ष पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री मोदी. एयरपोर्ट से बेहतर संपर्क होगा वह हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. देश का पहला ऐसा हवाई अड्डा होगा जिस पर मल्टीमॉडल कार्गो हब की तरह बनाया गया है. कार्गो टर्मिनल की छमता 20 लाख मैट्रिक टन होगी. हवाई अड्डे पर एक अलग से कार्गो रनवे आरक्षित होगा. यमुना प्राधिकरण द्वारा जमुना एक्सप्रेस वे के किनारे टप्पल में लॉजिस्टिक हब बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान रेलवे नेटवर्क बन रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश उत्तम सुविधा और निरंतर निवेश से जुड़ी हुई पहचान बन चुका है. प्रधानमंत्री ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह झूठे सपने दिखाया करते थे. उत्तर प्रदेश आज अंतर्राष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है. हमारी राष्ट्रभक्ति के सामने स्वार्थी दल वाले के भी ठीक नहीं सकते. प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के जरिए यहां का औद्योगिक विकास होगा. दुनिया भारत से जुड़े गी. हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने 30 मिनट के अपने संबोधन में विकास की चर्चा की और विपक्ष को निशाने पर लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कई साल पहले नोएडा को एयरपोर्ट बनाने का सपना दिखाया गया था. आज पूरा हुआ.