कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /दम है तो दो पैग मार कर घर से बाहर निकलिए, पता चल जायेगा बिहार में शराबबंदी है या नहीं.जदयू के 15 साल-बेमिसाल कार्यक्रम के सिलसिले में बिहारशरीफ गये जिले के प्रभारी सह शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शराबबंदी के पक्ष में कड़ा संदेश दिया। कहा, जो लोग कह रहे हैं कि शराबबंदी नहीं है उनकी हिम्मत हो तो दो पैग पीकर घर से बाहर आएं, फिर पता चल जाएगा।। शराबबंदी को लागू करने की किसी में ताकत नहीं थी। नीतीश कुमार ने राजस्व की परवाह किए बिना शराबबंदी लागू कर दी। उन्होंने कहा था कि पैसे से ज्यादा जरूरी है, लोगों की जिंदगी। पहले सूर्यास्त के बाद सभ्य लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाहते थे, शराब पीकर लोग सड़कों पर बवाल करते थे, लेकिन आज किसी की हिम्मत नहीं कि वे शराब पीकर सड़क पर तमाशा करें। यही वजह है कि 15 साल बेमिसाल है।