दिल्ली -प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO )ने आपातकालीन उपयोग के लिए स्वीकृत कोविड टीकों की सूची में कोवैक्सीन को मंजूरी दी थी.हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक जिसने इंडियनकाउंसिलफॉरमेडिकलरिसर्चऔरपुणेइंस्टीट्यूटऑफवायरोलॉजी के साथ साझेदारी में covaxin विकसित किया गया है. इस बारे में बताया गया कि कनाडा में कोवैक्सीन को स्वीकृत टीकों की सूची में शामिल कर लिया है. कनाडा सरकार ने एक बयान में कहा कि भारत बायोटेक के कोवैक्सीन और सिनोफार्म और सिनोवैक द्वारा निर्मित दो चीनी टीकों को 30 नवंबर से कनाडा में प्रवेश के लिए स्वीकार किया जाएगा. कनाडा सरकार ने भारत में विकसित कोवैक्सीन को अनुमोदित टीकों की सूची में शामिल कर लिया है.