कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा शराब बंदी लागू होने के बाद बिहार में फल,सब्जी,और दूध की खपत बढ़ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा शराब का सेवन नहीं करने के कारण पैसे बचे में से लोकपाल सभी दूध ज्यादा खरीद रहे हैं.
शहरों में बेहतर हुआ है वातावरण, गांव में खुशहाली आई है. महिलाओं के प्रति हिंसा काफी कम हुई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोई भी सरकारी कर्मी अगर शराब पिता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमने मीटिंग में ही कह दिया था कि सबसे पहले पटना में नजर रखिए क्योंकि सबसे ज्यादा गड़बड़ी होती है. अगर यहां व्यवस्था ठीक रही तो बाकी जगहों पर भी ठीक होजाएगी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजीवन शराब सहित किसी तरह के नशे का सेवन नहीं करने के लिए पूरे बिहार वासियों को संकल्प दिलाया. इस खास मौके पर उन्होंने जागरूकता रथों को रवाना किया. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से शपथ लीजिए ताकि कोई बाएं-दाएं ना करे. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन शराब को लेकर होटल और आयोजन स्थलों पर जांच करती है, महिला के कमरे में जाती है जांच के लिए तो कुछ लोग सवाल उठाते हैं, तो पुलिस जांच के लिए जाएगी नहीं. ये कोई गुनाह है. इस बयान से नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया कि किसी भी हाल में सख्ती में ढिलाई नहीं होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि शादी हो या कुछ भी पार्टी, अगर शराब की सूचना मिलेगी तो पुलिस वहां जाएगी और कार्रवाई करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी का पूरी मजबूती से बिहार में लागू करना है.
Related