मनोज- लुधियाना/वर्धमान पार्क के अधीन पड़ते ट्रायल सेंटर सरकारी नंबर प्लेट लगाने के नाम पर पैसे का मांग किया जा रहा है। आरोप लगाते हुए कगनवाल इलाके में रहने वाले राज सिंह राजपूत ने बताया कि वह अपने कार में चार दिनों से कार में नंबर प्लेट लगवाने के लिये चक्कर काट रहे थे। जबकि इन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन18 नवम्बर को करवाया था। उसके बाद ट्रायल सेंटर में गए। तो नंबर प्लेट पर बैठ कर्मचारियों ने कहा नंबर उनके कम्यूटर पर शो नही कर रहा था। जिसके बाद उनसे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के नाम से 500 से 1000 रुपयों का मांग कर रहे थे। जिसके बाद जब राज सिंह राजपूत ने इसका विरोध जताया तो नंबर प्लेट लगाने बैठे हूए। लोगो ने बहस बाजी करना शुरू कर दिया। इस दौरान राज सिंह राजपूत ने अपने जानकरो के बुलाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान वरिष्ठ पूर्वचली नेता एएन मिश्रा, शिव सेना नेता दूध नाथ यदुवँशी अपने टीम के साथ मौके पर पहुचे। देखते ही देखते माहौल काफी तनाव पूर्ण हो गया। जिसके बाद नंबर प्लेट लगाने वाले कर्मचारियों ने अपने सीनियर को फोन पर जनाकारी दिया। तब जाकर नंबर प्लेट निशुल्क लगाया गया।