कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतित है नये कोविड वेरिएंट को लेकर. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करें.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में कोविड 19 और टीकाकरण की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान कोविड19 के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ को लेकर भी उन्होंने गहन विचार विमर्श किया। गौरतलब है कि देश में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की बात चल रही थी। ऐसे में नए वैरिएंट की खबर के आते ही पीएम मोदी ने भी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे नए वैरिएंट से निपटते हुए किस तरह से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू कर सकते हैं इसकी पूरी रणनीति बनाकर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुतकरें।’ओमिक्रोन’ को देखते हुए पूरे देश में एक बार फिर से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर पर भी जोर दिया जाने लगा है। नई दिल्ली के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल बैजल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सभी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें। और उन्होंने इसमें आगे ये भी जोड़ा कि जो इसका पालन नहीं करते हैं उन पर कड़ा दंड लगाया जाए। वहीं महाराष्ट्र सरकार समेत कई राज्यों की सरकारों ने इसको लेकर जुर्माने का प्रावधान एक बार फिर से शुरू कर दिया है।