प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को किया सतर्क, प्रधानमंत्री ने कहा कोरोना कहीं गया नहीं है. कोरोनावायरस को लेकर अभी पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. दुनिया में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की. विदेश से आने वाली यात्रियों को RTPCR जांच अनिवार्य कर दिया गया. यात्रियों को तब तक एयरपोर्ट छोड़ने की अनुमति नहीं होगी जब तक उनका जांच रिपोर्ट नहीं आ जाता. केंद्र सरकार ने राज्य को पत्र लिखकर कड़े कानून लागू करने को कहा. गृह मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान को फिर से शुरू करने की तारीख की समीक्षा होगी. विदेश से आने वाली जातियों को जांच की जाएगी. नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं को धनबाद दिया और कहा कि इस महामारी में हमारे युवा नए-नए आईडिया से बड़ा परिवर्तन ला रहे हैं. स्टार्टअप खड़ा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के पहले तभी वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में पहले देश में चल रहे अमृत महोत्सव से पूरा देश जुड़ा रहा है.