कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / संसदीय कार्य मंत्री प्रसाद जोशी ने रविवार को विपक्ष से बिना व्यवधान के संसद का शीतकालीन सत्र चलाने देने की अपील की. उन्होंने कहा सरकार नियमों के तहत सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है. संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सरकारी कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसी कानून निरसन विधायक 2021 पेश करेगी. किसी कारणों को वापस ले जाने के बावजूद कई ऐसे विधायक है जिस पर सरकार विपक्ष में टकराव है. बेली संशोधन बिल सीबीआई, ईडी के निर्देशक के कार्यकाल बढ़ाने संबंधित विधेयक है. लोकसभा में किसी मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कृषि बिल को पेश करेंगे. सरकार सोमवार को इस बिल को पारित कराने की कोशिश करेगी.