प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट / बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना कि नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देशित किया. एक अन्ने मार्ग में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा जिन जिलों में कोविड टीकाकरण और कोविड जांच का रफ्तार कम है. मुख्यालय उन जिलों की खुद मॉनिटरिंग करें. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा प्रचार प्रसार कर लोगों को कोविड से सतर्क किया जाए. बिहार वासियों से अपील किया की कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत ने कहा कि ओमिक्रोम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. हमने कहा कि बिहार में 8 करोड को कोविड टीके का डोज दिया गया है. जिन लोगों ने टीका की दूसरी डोज नहीं ली है उनको विज्ञापन के माध्यम से दूसरी रोज लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश के ऑडियो संदेश को प्रसारित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश ने खुशी जाहिर की कि 21 दिनों में सात से आठ करोड़ पहुंचा टीकाकरण.