सोमा राज हंस की रिपोर्ट । किसानों के मसले पर संसद में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया। संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसद एकत्र हुए और केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में सांसदों ने सरकार की आलोचना की।राहुल गांधी ने कहा कि आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है।किसान आंदोलन के दौरान देशवासियों ने भाजपा के क्रूर चेहरे को देखा है। देश के किसानों के सभी महत्वपूर्ण मुद्दे हल करने होंगे, MSP की गारंटी भी सुनिश्चित करनी होगी और गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त भी।वहीं, इस मसले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विट करके लिखा है कि आज सड़कों पर हमारे अन्नदाताओं द्वारा किए संघर्ष की जीत की गूंज संसद में होगी। आज एक बार फिर किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 किसानों की, लखीमपुर के किसानों की शहादत को याद करने का दिन है। आज जब संसद में बिल वापस होंगे, पूरा देश एक साथ ‘जय किसान’ बोलेगा और अन्नदाताओं को नमन करेगा।दूसरी ओर संसद सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद का यह सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है। मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हिंदुस्तान में चारों दिशाओं में आजादी के अमृत महोत्सव निमित रचनात्मक, सकारात्मक, जनहित, राष्ट्रहित के लिए, सामान्य नागरिक अनेक कार्यक्रम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के दीवानों ने जो सपने देखे थे, उन सपनों को पूरा करने के लिए देश का सामान्य नागरिक भी कोई न कोई दायित्व निभाने का प्रयास कर रहा है। ये अपने आप में भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ संकेत है।