वरीय संपादक, सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट /उत्तर प्रदेश के जेवर में पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। एयरपोर्ट के पहले फेज के 2024 तक ऑपरेशनल होने का अनुमान है। खास बात यह है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल रूट से भी जोड़ा जाएगा। इस अहम परियोजना के साल 2030 तक पूरा होने का अनुमान है।दिल्ली-वाराणसी रूट की प्रस्तावित बुलेट ट्रेन की यात्रा 865 किलोमीटर की होगी। ट्रेन दिल्ली वाराणसी हाई स्पीड रेल रूट पर 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दिल्ली से एक घंटे में बुलेट ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी। इसके बाद लखनऊ से वाराणसी पहुंचने में एक घंटे लगेंगे। मतलब दिल्ली से वाराणसी की यात्रा दो घंटे में पूरी हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर 2.3 लाख करोड़ खर्च होने का अनुमान है. यह प्रोजेक्ट 2030 तक पूरा हो सकता है। बुलेट ट्रेन के किराए को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।