सौरभ निगम की रिपोर्ट -लखनऊ/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य सरकार ने सभी बॉर्डर,रेलवे स्टेशन, बाजारों में रैंडम जांच का निर्णय लिया है. RTPCR जांच को तेज करने का आदेश दिया गया है.कोरोना के नए वैरीएंट ओमीक्रान को लेकर यूपी स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निर्देश.अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश भर के सभी जिलों को निर्देश जारी कियारिस्क वाले देशों से आने वाले कोविड पॉजिटिव रोगियों को अलग आइसोलेशन वार्ड में रखने के निर्देश.प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आइसोलेशन फैसिलिटी की व्यवस्था करने का निर्देश.सभी सीएमओ अपने स्तर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूची इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को उपलब्ध कराएं.इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से सभी ऐसे मरीजों से लगातार संपर्क रखा जाएगा.विदेश से आने वाले ऐसे परिवारों के सदस्य के लिए RT PCR के लिए रैपिड रिस्पांस टीम को सैंपल के लिए तुरंत भेजा जाए.