मीरगंज, अभिषेक तिवारी : रंगदारी में 20 लाख रुपए नहीं दिए जाने पर स्थानीय थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार स्थित एक किराना दुकान पर मंगलवार की सुबह दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने अंधाधुन फायरिंग कर दहशत फैला दी गाजीपुर निवासी दुकानदार मनोज कुमार गुप्ता की दुकान पर कम से कम 6 राउंड फायरिंग करने की बाद बदमाश दक्षिण दिशा की तरफ मंडी पुर बाजार के रास्ते भाग निकले वारदात के वक्त दुकान बंद थी दुकान के स्टाफ अंदर सोए हुए थे स्थानीय सीओ श्यामसुंदर राय सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी व पुलिस को दी इसके बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीपुर ओपी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार साहनी वह वीडियो अजीत कुमार रोशन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने मामले की छानबीन की इधर घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने प्रखंड व्यवसाई संघ के अध्यक्ष नरसिंह गुप्ता और सेठ जी के नेतृत्व में मीरगंज भागी पट्टी समोर पथ को बथुआ बाजार स्थित मुख्य सड़क पर वाहन लगाकर जाम कर दिया जिसके चलते सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा बाजार के दोनों तरफ गाड़ियों की 3 किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई।
आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार किया बंद किराना दुकान पर फायरिंग से नाराज व्यवसायियों ने बाजार की सभी दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी आक्रोशित व्यवसायियों को समझाते रहे लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे वे डीएम व एसपी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व प्रखंड प्रमुख दिनेश कुमार साहू राजद नेता मनोज कुमार सिंह भरत यादव व स्थानीय पैक्स अध्यक्ष आफताब आलम आदि ने व्यवस्थाओं से वार्ता कर प्रशांत सिंह ने पदाधिकारियों के सहयोग से सड़क जाम को हटवाया इसके बाद दोबारा आवागमन शुरू हो सका बाजार की सभी बंद दुकाने भी खोली गई प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा कर दिया जाएगा।