प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /प्रधानमंत्री मोदी 7 दिसंबर से शुरू हो रहे इन कार्यक्रमों के दौरान वे परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ कई विकास कार्यों की शुरुआत भी करेंगे. पीएम की इस खास यूपी यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर से होगा . पूरे दिसंबर यूपी में चलने वाले कार्यक्रमों के दौरान पीएम मोदी जनसभाओं समेत कई आयोजनों में शिरकत करेंगे. राज्य में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.7 दिसंबर को पीएम मोदी के गोरखपुर आयेंगे.यहां वे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का उद्घाटन करेंगे. पीएम ने जुलाई 2016 में यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से पहले इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. मंगलवार को ही वे गोरखपुर में खाद फैक्ट्री का भी उद्घाटन कर सकते हैं. 13 दिसंबर से पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच सकते हैं,PM मोदी काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. आदित्यनाथ ने हाल ही में उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी का दौरा किया था. साथ ही सरकार ने ‘भव्य काशी, दिव्य काशी’ कार्यक्रम और काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत 13 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फैसला लिया है. भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि वाराणसी में पीएम भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित कर सकते हैं. इसके अलावा वे किसान सम्मेलन और देशभर के कई शहरों से महापौरों का सम्मेलन भी संबोधित कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी सिंचाई परियोजना के चलते दिसंबर में गोंडा का दौरा भी कर सकते हैं. साथ ही मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के एक सेक्शन के उद्घाटन के लिए उनके कानपुर पहुंचने की भी संभावना है. वे राजधानी लखनऊ में पार्टी की 6 यात्राओं को लेकर एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे. ये यात्राएं यूपी के 6 क्षेत्रों को कवर करेंगी. इनमें अयोध्या , काशी, गोरखपुर, कानपुर, बृज और पश्चिम यूपी शामिल है.प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड से बिहार की सीमा को जोड़ने वाले 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला भी रखेंगे . ये एक्सप्रेसवे यूपी के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, सांभा, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, राय बरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिलों से होकर गुजरेगा.