वरिष्ठ संपादक -सियाराम मिश्रा,वाराणसी कार्यालय ,काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मस्जिद विवाद – मंदिर पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हरिशंकर जैन जी एवं विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेन्द्र सिंह विसेन ने दिल्ली के वकील शिवम गौड़ को सभी 6 मुकदमों में अधिवक्ता नियुक्त किया।मुकदमा नम्बर 693/21 राखी सिंह एवं अन्य बनाम उत्तरप्रदेश सरकार की अगली सुनवाई 09/12/2021 तय हुई है तथा अन्य सभी मुकदमों की सुनवाई 17/01/2022 को निर्धारित की गई है।न्यायालय में वादी पक्ष की ओर से स्वयं जितेन्द्र सिंह विसेन के अतिरिक्त अधिवक्ता सुभाष नन्द चतुर्वेदी, अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी, अधिवक्ता मदन मोहन यादव, अधिवक्ता पवन कुमार पाठक, दिल्ली से आये हुए अधिवक्ता शिवम गौड़ उपस्थित रहे।विपक्ष की ओर से अंजुमन इंजामिया के अधिवक्ता ने उपस्थित होकर जवाब ना फ़ाइल करने की माफी मांगते हुए जवाब फ़ाइल करने के लिए और समय मांगा जिसपर वादी पक्ष की ओर से घोर आपत्ति दर्ज कराई गई। प्रतिवादी पक्ष पहले भी न्यायालय से समय ले चुके है परन्तु अभी तक अपना जवाब नही दे पाए है। न्यायालय ने पहले भी प्रतिवादी पक्ष पर जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी थी।