कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / देश में तीसरी लहरा आना लगभग तय है. ओमीक्रोन के नये वेरिएंट ओमीक्रोन का प्रभाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बढ़ेगा.कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर असर कम होगा, पद्म श्री प्रोफ़ेसर मणिद्र अग्रवाल ने कहा कोरोना के लक्षण बेहद कमजोर नजर आएंगे. सामान्य सर्दी -जुकाम जैसे लक्षण होंगे, दूसरी लहर की तरफ परेशान नहीं होंगे मरीज. कोरोना के नए वेरियन का प्रभाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह में देखना लगेगा. अध्ययन के मुताबिक दूसरी लहर की तरफ तीसरी लहर घातक नहीं होगी. प्रोफेसर अग्रवाल ने देशवासियों से आग्रह किया किसी लहर से बचने के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. जिन लोगों ने वेक्सीनशन की डोज नहीं लगवाई है. तुरंत लगवा ले. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. नए स्वरूप से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाने की जरूरत पर डॉ अग्रवाल ने कहा इसकी जरूरत बहुत कम पड़ेगी. बचाव की चीजों को अगर हम सख्ती से पालन करते हैं तो हल्का फुल्का लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. प्रो.अग्रवाल ने पहले और दूसरी लहर की गणितीय गणना की थी. प्रो. अग्रवाल का आकलन दोनों सही साबित हुआ था.