प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कहा , कोरोना के नए वेरिएंट का पहला केस LNJP अस्पताल में सामने आया है. यह मरीज तंजानिया से लौटा था. इस मरीज को हमने अलग से वार्ड में आइसोलेट किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले सभी 17 मरीज LNJP अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें उनके संपर्क वाले 6 मरीज भी हैं.अब तक 12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई जिसमें से 1 ओमीक्रोन का मरीज लग रहा है. हालांकि फाइनल रिपोर्ट कल यानी सोमवार को आएगी. साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम कह सकते हैं कि यह दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के नए वेरिएंट की आहट के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी से प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानों को रोकने की अपील की थी. इसके साथ उन्होंने कहा था कि हमने कोरोना की दो लहरों के दौरान बड़ी परेशानी झेली है, लिहाज समय रहते सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया है. देश में ओमिक्रॉन का पहला मामला एक 66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी नागरिक में मिला था, जो कि अब भारत छोड़ चुका है. यह शख्स 20 नवंबर को बेंगलुरु पहुंचा था और हवाई अड्डे पर उसकी जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई. देश में ओमिक्रॉन का तीसरा केस 72 वर्षीय व्यक्ति में मिला, जो जिम्बाब्वे से गुजरात के जामनगर पहुंचा था. वह 28 नवंबर को पहुंचा और 2 दिसंबर को ओमीक्रॉन से संक्रमित मिला. जबकि चौथा मामला एक 33 साल के मरीन इंजीनियर में मिला. वह अप्रैल से ही जहाज पर था, इसलिए उनका टीकाकरण नहीं हुआ है. इस बात की जानकारी कल्याण डोंबिवली नगर निगम अधिकारी ने दी है.