दिल्ली /कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सदाबहार दोस्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दिल्ली में करेंगे ग्रांड स्वागत. आज राष्ट्रपति आएंगे दिल्ली. आज दोनों देशों के बीच पहली बार टू प्लस टू वार्ता होगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा रूस के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं. सोमवार को होने वाली वार्ता में रक्षा से जुड़े समझाओ तो कब मंजूरी के अलावा कुछ नए क्षेत्रों में रक्षा सहयोग पर भी चर्चा होगा. भारत S 400 जब डिलीवरी की मांग करेगा.रूस और भारत के बीच रूस की डिजाइन की हुई एके-203 असॉल्ट राइफल के निर्माण पर डील की जानी है. यह राइफल मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में एक नई फैक्ट्री में बनाई जाएंगी. दोनों देश राइफलों की संख्या, कीमत और निर्माण प्रक्रिया के सौदे की शर्तों पर सहमत हुए हैं. यह सौदा होने के बाद 10 साल तक भारत सशस्त्र बलों के लिए AK-203S मॉडल की 6,014,427 राइफलों का निर्माण किया जाएगा.