दिल्ली :प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / दक्षिण अफ्रीका स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ओमिक्रोन से संक्रमित कई लोगों में हल्के लक्षण दिख रहे हैं या नहीं दिख रहे हैं. उन्हीं लोगों से संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 80 फीसदी लोगों में लक्षण नहीं दिख रहे हैं. और लोगों में सामान्य सर्दी खांसी लग रहा है. लोगों में ऑक्सीजन कब होने की समस्याएं नहीं हो रही है. दिल्ली में ओमिक्रोन से ग्रसित पहला मरीज मिला तो महाराष्ट्र में 7 और राजस्थान में 9 लोगों में पुष्टि की गई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा एलएनजेपी में भर्ती मरीज में मामूली लक्षण है और इलाज किया जा रहा है. सत्येंद्र जैन ने कहा ओमीक्रोन से ग्रसित मरीजों का जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी गई थी. वहीं दूसरी तरफ जयपुर में एक पूरा परिवार ओमिक्रोन से ग्रसित हो गया.lNJP के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली में जिस शख्स में पुष्टि की गई है उसके गले में सूजन, बुखार, शरीर में दर्द जैसी मामूली लक्षण दिखाई दे रहे हैं. टाटा इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ राकेश मिश्रा ने कहा सभी टिके कारगर हैं. डॉ मिश्रा ने कहा ओमीक्रोन के चपेट में आए लोगों की हालत गंभीर ना होना अच्छा संकेत है.