प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. खबर है कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, हेलीकॉप्टर में करीब 14 लोग सवार थे. यात्रियों में सीडीएस रावत की पत्नी का नाम भी शामिल है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि तीन अधिकारियों को अभी तक बचा लिया है. घायलों को नीलगिरी के कैंटॉनमेंट ले जाया गया है.बिपिन रावत के साथ Mi सीरीज के चॉपर में उनके स्टाफ और परिवार के कुछ सदस्य भी मौजूद थे. हादसे की खबर लगते ही बचाव कार्य शुरू हो गया है.घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. इस बात की जानकारी भारतीय वायुसेना ने दी. जानकारी के अनुसार, बिपिन रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरुसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा, हाव सतपाल मौजूद थे. चॉपर से दिल्ली से सुलूर जा रहे थे.