दिल्ली :सौरभ निगम की रिपोर्ट / विश्व स्वास्थ संगठन और अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दावा किया कि विश्व में मौजूद सभी टीके ओमिक्रोन से बचाने में सक्षम है. ओमिक्रोन अन्य रूप से घातक नहीं है. दुनियाभर में करोड़ों के नए स्वरूप से मचा हड़कंप के बीच राहत भरी खबर है. विश्व स्वास्थ संगठन के आपात बैठक में निदेशक माइकल रेयान ने बताया कि पिछले स्वरूप की अपेक्षा ज्यादा संक्रामक है लेकिन अत्याधिक घातक नहीं है. हमारे पास अत्याधिक प्रभावी टीके मौजूद हैं जो गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने से रोकने के सभी स्वरूप पर प्रभावी हैं. दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन पर हो रहे शोध पर उन्होंने यह दावा किया.