प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी की असमय मृत्यु से मैं स्तब्ध हूं. मातृभूमि के प्रति चार दशकों की निस्वार्थ सेवा उनके द्वितीय शौर्य और बहादुरी से परिपूर्ण रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरा दुख व्यक्त करते हुए कहा जनरल रावत एक शानदार सैनिकों और एक सच्चे देशभक्त थे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा जनरल रावत ने असाधारण साहस के साथ देश सेवा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनरल रावत ने देश के पहले सीडीएस के रूप में 1 जनवरी 2020 को कार्यभार संभाला था. देश उनको कभी नहीं भूलेगा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा देश के लिए एक बेहद दुखद दिन है. उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मुझे गहरा आघात पहुंचा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा उनका निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है. राहुल गांधी ने कहा मैं जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा उनकी मृत्यु पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा अत्यंत दुखद भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.