प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृभूमि के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा तीनों सेनाओं का संदल कर रहा है इस मामले की जांच. रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में बताया एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में 10 साल का गठन किया गया है. रक्षा अधिकारियों ने तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त ब्लैक बॉक्स बरामद किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी पूर्व सेना प्रमुख जनरल रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी. तमिलनाडु के कुन्नूर जिला में स्थित नीलगिरि के जंगलों में भारतीय वायुसेना का एक उन्नत हेलिकॉप्टर संभवत: खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.तीनों सेना के प्रमुख- थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार और भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शन वीआर चौधरी भी वहां मौजूद थे. पालम एयरबेस पर हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजन मौजूद थे. रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और प्रधानमंत्री ने उन सभी लोगों से मुलाकात की.